, भारत में 60 साल से ज्यादा उम्र वालों और को-मॉर्बिडिटीज से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन के लिए सेल्फ रजिस्टर करने की अनुमति मिल सकती है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब ये लोग उस जगह का चुनाव भी कर पाएंगे जहां इन्हें टीका लगवाना है।कोरोना टीकाकरण अभियान का अगला चरण 1 मार्च से शुरू होगा। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन दी जाएगी।इसके लिए मोबाइल ऐप में बदलाव किए गए हैं। पहले 50 से ज्यादा उम्र वालों को रजिस्टर करने की अनुमति देने की बात थी लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 60 साल कर दिया गया क्योंकि उन्हें ज्यादा रिस्क है। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट Co-WIN और डिजिलॉकर जैसे सरकारी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 24 फरवरी की सुबह तक 1,21,65,598 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 64,98,300 हेल्थ वर्कर्स (पहली डोज), 13,98,400 हेल्थ वर्कर्स (दूसरी डोज) और 42,68,898 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली डोज) शामिल हैं। टीके की पहली खुराक के 28 दिन होने पर दूसरी खुराक के लिए टीकाकरण 13 फरवरी को शुरू हुआ। फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण दो फरवरी को शुरू हुआ था। मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 75 प्रतिशत से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हुआ। इनमें बिहार, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान हैं।
In India, people over 60 years of age and suffering from co-morbidities may be allowed to self-register for vaccine. By social worker Vanita Kasani Punjab, these people will also be able to choose the place where they have to get vaccinated.
The next phase of the corona vaccination campaign will begin on March 1. In this, the vaccine will be given to those above 60 years of age. For this, changes have been made in the mobile app. Earlier there was talk of allowing those above 50 years of age to register but then it was increased to 60 years because they are more risky. The certificate of vaccination will be available on government platforms such as Co-WIN and DigiLocker.
According to information provided by the Union Ministry of Health, as of the morning of 24 February, 1,21,65,598 people have been vaccinated. These include 64,98,300 health workers (first dose), 13,98,400 health workers (second dose) and 42,68,898 frontline workers (first dose). Vaccination for the second dose began on February 13, when the first dose of the vaccine was 28 days. Vaccination of frontline workers began on February 2. The ministry said that more than 75 percent of health workers were vaccinated in 12 states and union territories. These include Bihar, Tripura, Odisha, Gujarat, Chhattisgarh, Lakshadweep, Madhya Pradesh, Uttarakhand, Jharkhand, Himachal Pradesh, Uttar Pradesh and Rajasthan.
Comments
Post a Comment