Corona Infection : पंजाब के सभी जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, मोहाली में हालात खराबबलुवाना न्यूज By वनिता कासनियां पंजाब सारसूबे में 24 घंटे में 261 मिले संक्रमित, अकेले मोहाली में 62 मिले। 2.24 रिकॉर्ड हुई संक्रमण दर, तीन महीने में सबसे ज्यादा।पंजाब में बुधवार को कोरोना संक्रमण सभी जिलों में फैल गया। मोहाली जिले में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। 24 घंटे में सूबे में आए कुल 261 मामलों में सबसे ज्यादा मोहाली में 62 संक्रमित मिले हैं। राज्य की संक्रमण दर 2.24 पहुंच गए है। यह तीन महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर रिकार्ड हुई है।पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल मिले 261 नए कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक मोहाली में 62, लुधियाना में 42, पटियाला में 26, बठिंडा में 24, एफजी साहिब, एसबीएस नगर में 13-13, फाजिल्का, जालंधर में 12-12, होशियारपुर में 9, अमृतसर, रोपड़ में 7-7, फिरोजपुर में 6, पठानकोट, संगरूर में 5-5, गुरदासपुर में 4, फरीदकोट, कपूरथला में 3-3, बरनाला, मानसा में 2-2 और चार अन्य जिलों में 1-1 नए मामले शामिल हैं। एक अप्रैल से अब तक 6258 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 40 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।by TaboolaSponsored LinksVaricose Vein Treatment Might Be Cheaper Than You ThinkVaricose Vein Treatment PR | Search AdsLearn More1260 हुए सक्रिय मामलेपंजाब में चिंताजनक बात यह है कि यहां तेजी से एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 11 जून से अब तक सूबे में सक्रिय मामले बढ़कर 1260 पहुंच गए हैं। जबकि 11 जून को इन केसों की संख्या 235 रिकार्ड की गई थी।
Corona Infection : पंजाब के सभी जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, मोहाली में हालात खराब
सूबे में 24 घंटे में 261 मिले संक्रमित, अकेले मोहाली में 62 मिले। 2.24 रिकॉर्ड हुई संक्रमण दर, तीन महीने में सबसे ज्यादा।
पंजाब में बुधवार को कोरोना संक्रमण सभी जिलों में फैल गया। मोहाली जिले में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। 24 घंटे में सूबे में आए कुल 261 मामलों में सबसे ज्यादा मोहाली में 62 संक्रमित मिले हैं। राज्य की संक्रमण दर 2.24 पहुंच गए है। यह तीन महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर रिकार्ड हुई है।
1260 हुए सक्रिय मामले
पंजाब में चिंताजनक बात यह है कि यहां तेजी से एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 11 जून से अब तक सूबे में सक्रिय मामले बढ़कर 1260 पहुंच गए हैं। जबकि 11 जून को इन केसों की संख्या 235 रिकार्ड की गई थी।
Comments
Post a Comment