, वाशिंगटन। ब्रिटेन-स्वीडन दवा कम्पनी 'एस्ट्राजेनेका' और अमेरिका की दवा कम्पनी 'नोवावैक्स' ने सांसदों से कहा कि वे 'सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया' (एसआईआई) के साथ साझेदारी कर कोविड-19 के टीके का उत्पादन बढ़ाने को तैयार हैं। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस् टीट्यूट ऑफ इंडिया टीके सहित प्रतिरक्षात्मक दवाओं का एक प्रमुख निर्माता है।यह एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीके का उत्पादन कर रहा है। इसे स्थानीय तौर पर 'कोविशील्ड' के नाम से जाना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस महीने कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की अनुमति दी थी साथ ही विश्व के निम्न और मध्यम आय वाले देशों को इसकी आपूर्ति को भी मंजूरी दी थी।एस्ट्राजेनेका के बायोफर्मास्यूटिकल व्यवसाय के अध्यक्ष रूड डोब्बर ने कहा, '' हमारे साझेदार 'सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया' के साथ मिलकर हमने टीके की वैश्विक और न्यायसंगत पहुंच की प्रतिज्ञा के तहत 2021 की पहली छमाही में कोवैक्स के जरिए 145 देशों को 30 करोड़ खुराक देने की योजना बनाई गई।'''यूएस हाउस एनर्जी एंड कॉमर्स कमेटी' की निगरानी और जांच उपसमिति में 'पाथवे टू प्रोटेक्शन: एक्सपैंडिंग अवेलेबिलिटी ऑफ कोविड-19 वैक्सीन' पर हो रही सुनवाई में डोब्बर ने कहा, '' अधिकतर आपूर्ति निम्न और मध्यम आय वाले देशों को की जाएगी।'' सुनवाई का उद्देश्य टीका निर्माताओं के अमेरिका में कोविड-19 टीकों को विकसित करने और उसका उत्पादन बढ़ाने को लेकर चल रहे प्रयासों पर गौर करना था।
Washington UK-Sweden pharmaceutical company 'AstraZeneca' and US pharmaceutical company 'Novavax' told MPs that they are ready to increase production of Kovid-19 vaccine in partnership with 'Serum Institute of India' (SII). By philanthropist Vanita Kasani, Punjab is a major manufacturer of immunological drugs including the Serum Institute of India vaccine based in Pune, Maharashtra.
It is producing vaccines developed by AstraZeneca and the University of Oxford. It is locally known as 'Kovishield'. The World Health Organization (WHO) this month allowed the emergency use of Kovishield as well as its supply to the world's low and middle income countries. Rud Dobber, president of AstraZeneca's biopharmaceutical business, said, "Our Together with partner 'Serum Institute of India', we have planned to deliver 300 million doses to 145 countries through Kovacs in the first half of 2021 as a pledge for global and equitable access to vaccines. ''
In the hearing on the 'Pathway to Protection: Expanding Availability of the COVID-19 Vaccine' in the US House Energy and Commerce Committee's Monitoring and Investigation Subcommittee, Dobber said, "Most of the supply will be to low and middle income countries. The purpose of the hearing was to focus on vaccine manufacturers' ongoing efforts to develop and increase production of Kovid-19 vaccines in the US.
Comments
Post a Comment