Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

बलुवाना न्यूज पंजाब By वनिता कासनियां पंजाब भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (एनआरसीई) हिसार के विज्ञानियों ने कुछ समय पहले ही गुजरात के जूनागढ़ में स्थित सक्करबाग चिडिय़ाघर में शेरों को कोरोना की एंकोवेक्स वैक्सीन (पशुओं को कोविड-19 एंटी वैक्सीन) लगाई थीअब इस वैक्सीन की बूस्टर डोज लगने के बाद जानवरों के शरीर में बनी एंटीबाडी के परिणाम चौंकाने वाले आए हैं। जिन पांच जानवरों को चिडिय़ाघर प्रशासन ने उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए दिया था उन सभी की कोविड-19 के प्रति प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ गई। यह क्षमता मानक से भी अधिक पाई गई है। ऐसे में अगर दूसरे चिडिय़ाघर प्रशासन अपने यहां जानवरों को यह वैक्सीन लगवाते हैं तो उन्हें कोविड-19 के प्रति सुरक्षा मिल सकेगी।21 दिन पर लगाई गई थी बूस्टर डोजजानवरों को एंकोवेक्स वैक्सीन की पहली डोज के बाद 21 दिन बाद बूस्टर डोज दी गई। वैक्सीन के चक्र को अब 42 दिन हो चुके हैं। ऐसे में इस प्रक्रिया के तहत हर बार जिन जानवरों को वैक्सीन दी गई उनके खून की सैंपङ्क्षलग कर जांच की गई। जिसमें पाया कि जानवरों में बूस्टर डोज लगने के बाद इम्युनिटी मानक से भी अधिक बढ़ गई। इसके साथ ही डोज लगने के बाद अब यह जानवर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस प्रक्रिया में विज्ञानियों ने तीन बार ब्लड टेस्ट किया। जिसमें सबसे पहले पहली डोज लगाने पर पहले, फिर 21 दिन में बूस्टर डोर लगाने से पहले इसके बाद 42 दिन पूरे होने पर रक्त की जांच की गई। ताकि पता लगाया जा सके कि वैक्सीन देने के बाद जानवरों में किस प्रकार का परिवर्तन हुआ है।डिमांड आने पर बनाएंगे डोजएनआरसीई के वरिष्ठ विज्ञानी डा नवीन बताते हैं कि हमारी बनाई वैक्सीन काफी अच्छा असर दिखा रहा है। एंटीबाडी भी जानवरों में काफी अच्छी बनी है। सामान्य तौर पर इंसानों में जब कोवैक्सीन लगाते हैं तो 16 टाइटर के आसपास एंटीबाडी बनती हैं। जब जानवरों में एंकोवैक्स वैक्सीन दी गई तो 64 टाइटर आया। जोकि काफी अच्छी एंटीबाडी को प्रदर्शित करता है। इस वैक्सीन को आगे भी जानवरों को दिया जाता है तो वह डिमांड आने पर और भी डोज बना सकते है। एक जानवर को दो डोज लगाई जाती है। एक वैक्सीन और दूसरी वैक्सीन की बूस्टर डोज है। कम उम्र के जानवरों में तो वैक्सीन ने काफी अच्छा परिणाम दिया है। डोज बनाने के लिए हम तैयार हैं।इन जानवरों को संक्रमित करता है कोरोना वायरसकोरोनावायरस (सार्स कोव-2) बिल्ली, कुत्ते, हिरण, शेर, बाघ और तेंदुए को संक्रमित करता है। इसके साथ ही मौत का कारण बन सकता है। भारत में शेरों में सार्स कोव-2 डेल्टा (मानव सार्स कोव-2 डेल्टा वेरिएंट के समान) संक्रमण की सूचना भी मिल चुकी है। पशु-से-पशु में इसके और साथ ही मनुष्यों में इसके संचरण को रोकने के लिए राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र द्वारा वैक्सीन विकसित की गई है।

बलुवाना न्यूज पंजाब By  वनिता कासनियां पंजाब  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (एनआरसीई) हिसार के विज्ञानियों ने कुछ समय पहले ही गुजरात के जूनागढ़ में स्थित सक्करबाग चिडिय़ाघर में शेरों को कोरोना की एंकोवेक्स वैक्सीन (पशुओं को कोविड-19 एंटी वैक्सीन) लगाई थीअब इस वैक्सीन की बूस्टर डोज लगने के बाद जानवरों के शरीर में बनी एंटीबाडी के परिणाम चौंकाने वाले आए हैं। जिन पांच जानवरों को चिडिय़ाघर प्रशासन ने उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए दिया था उन सभी की कोविड-19 के प्रति प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ गई। यह क्षमता मानक से भी अधिक पाई गई है। ऐसे में अगर दूसरे चिडिय़ाघर प्रशासन अपने यहां जानवरों को यह वैक्सीन लगवाते हैं तो उन्हें कोविड-19 के प्रति सुरक्षा मिल सकेगी।21 दिन पर लगाई गई थी बूस्टर डोजजानवरों को एंकोवेक्स वैक्सीन की पहली डोज के बाद 21 दिन बाद बूस्टर डोज दी गई। वैक्सीन के चक्र को अब 42 दिन हो चुके हैं। ऐसे में इस प्रक्रिया के तहत हर बार जिन जानवरों को वैक्सीन दी गई उनके खून की सैंपङ्क्षलग कर जांच की गई। जिसमें पाया कि जानवरों में बूस्टर डोज लगने के बाद इम

Corona Infection : पंजाब के सभी जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, मोहाली में हालात खराबबलुवाना न्यूज By वनिता कासनियां पंजाब सारसूबे में 24 घंटे में 261 मिले संक्रमित, अकेले मोहाली में 62 मिले। 2.24 रिकॉर्ड हुई संक्रमण दर, तीन महीने में सबसे ज्यादा।पंजाब में बुधवार को कोरोना संक्रमण सभी जिलों में फैल गया। मोहाली जिले में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। 24 घंटे में सूबे में आए कुल 261 मामलों में सबसे ज्यादा मोहाली में 62 संक्रमित मिले हैं। राज्य की संक्रमण दर 2.24 पहुंच गए है। यह तीन महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर रिकार्ड हुई है।पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल मिले 261 नए कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक मोहाली में 62, लुधियाना में 42, पटियाला में 26, बठिंडा में 24, एफजी साहिब, एसबीएस नगर में 13-13, फाजिल्का, जालंधर में 12-12, होशियारपुर में 9, अमृतसर, रोपड़ में 7-7, फिरोजपुर में 6, पठानकोट, संगरूर में 5-5, गुरदासपुर में 4, फरीदकोट, कपूरथला में 3-3, बरनाला, मानसा में 2-2 और चार अन्य जिलों में 1-1 नए मामले शामिल हैं। एक अप्रैल से अब तक 6258 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 40 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।by TaboolaSponsored LinksVaricose Vein Treatment Might Be Cheaper Than You ThinkVaricose Vein Treatment PR | Search AdsLearn More1260 हुए सक्रिय मामलेपंजाब में चिंताजनक बात यह है कि यहां तेजी से एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 11 जून से अब तक सूबे में सक्रिय मामले बढ़कर 1260 पहुंच गए हैं। जबकि 11 जून को इन केसों की संख्या 235 रिकार्ड की गई थी।

Corona Infection : पंजाब के सभी जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, मोहाली में हालात खराब बलुवाना न्यूज  By वनिता कासनियां पंजाब  सार सूबे में 24 घंटे में 261 मिले संक्रमित, अकेले मोहाली में 62 मिले। 2.24 रिकॉर्ड हुई संक्रमण दर, तीन महीने में सबसे ज्यादा। पंजाब में बुधवार को कोरोना संक्रमण सभी जिलों में फैल गया। मोहाली जिले में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। 24 घंटे में सूबे में आए कुल 261 मामलों में सबसे ज्यादा मोहाली में 62 संक्रमित मिले हैं। राज्य की संक्रमण दर 2.24 पहुंच गए है। यह तीन महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर रिकार्ड हुई है। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल मिले 261 नए कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक मोहाली में 62, लुधियाना में 42, पटियाला में 26, बठिंडा में 24, एफजी साहिब, एसबीएस नगर में 13-13, फाजिल्का, जालंधर में 12-12, होशियारपुर में 9, अमृतसर, रोपड़ में 7-7, फिरोजपुर में 6, पठानकोट, संगरूर में 5-5, गुरदासपुर में 4, फरीदकोट, कपूरथला में 3-3, बरनाला, मानसा में 2-2 और चार अन्य जिलों में 1-1 नए मामले शामिल हैं। एक अप्रैल से अब तक 6258 लोगों में कोरोना की पुष्टि