Does black fungus also spread like touching or sneezing like a corona?By social worker Vanita Kasani PunjabNo, black fungus does not spread like this, mainly black fungus is caused by your weak immune system. This disease those
नहीं ब्लैक फंगस ऐसे नहीं फैलती मुख्यत: ब्लैक फंगस आपके कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र के कारण होता है। ये रोग उन लोगो को ज्यादा प्रभावित करती है जो अभी कोरोना से रिकवर हुए है और डायबिटीज के शिकार है उनका प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होता है इसलिए ये आपके नाक मुँह के रास्ते आपके शरीर के भीतर जाता है। और रक्तवाहिकाओं को ब्लॉक कर देता है इसके साथ आपके अंग को खराब कर देता है।
इसलिए आपको ब्लैक फंगस के लक्षणों को जल्दी पहचान कर इसका इलाज जल्दी करे। ताकि आपको अपने अंग गवांने पड़ सकती है।
इसके मुख्य लक्षण है
1 .चेहरे पर सूजन
2 .आँखों में सूजन
3 .मस्तिष्क में हो तो काफी न्यूरोलॉजिकल समस्या होती है।
4 .भयंकर सिरदर्द
5 .आँखों में नाक में काले दब्बे और धीरे धीरे घाव होने लगता है।
बचाव
हाइजीन का ध्यान रखना
डाइबिटीज वाले रोगी और कोरोना से रिकवर होने वाले रोगियों का खास ध्यान रखे
ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान ह्यूमिडिफ़ायर के लिए स्वच्छ, जीवाणुरहित पानी का उपयोग करें।
लक्षणों को जल्दी पहचान कर जल्दी डॉक्टर को दिखाए
Comments
Post a Comment